घंटों मशक्कत के बाद फायरबिग्रेड ने आग पर पाया काबू
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थित महाधिवक्ता कार्यालय के पीछे एनेक्सी भवन में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एनेक्सी भवन के बेसमेंट में लगी आग से कुछ कागाज जलकर राख हो गए। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। महाधिवक्ता कार्यालय के पीछे एनेक्सी भवन में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। तक तक कुछ कागजात जलकर नष्ट हो गए। आग के चलते अफरातफरी का माहौल रहा। अधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। बता दें कि महाधिवक्ता भवन में कुछ माह पहले लगी आग से भारी नुकसान हुआ था और बड़े पैमाने पर कागजात जलकर नष्ट हो गए थे। इसके बावजूद भी इससे सबक नहीं लिया गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लेने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।