मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की मजबूती को ध्यान में रखते हुए कई विधानसभा में नए अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें प्रयागराज के मेजा विधानसभा से विजयराज यादव को समाजवादी पार्टी मेजा विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। जिससे स्थानीय सपाइयों में खुशी का माहौल है। अध्यक्ष की जिम्मेदारी पाकर विजयराज यादव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं पार्टी की मजबूती को लेकर काम करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय नेता नितेश तिवारी ने विधानसभा अध्यक्ष बनने पर विजयराज यादव को बधाई दी है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री यादव को बधाई दी है।