प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के मांडा थाना क्षेत्र में साले की बेटी की बारात में शामिल होकर शिवराजपुर गांव घर वापस लौट रहा अधेड़ कुखुड़ी गांव के सामने ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। रेलवे ट्रैक मैन की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे भारतगंज चौकी प्रभारी ने मृतक की पहचान कराते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही शादी की खुशियां गम में बदल गईं। बता दें कि प्रयागराज के यमुनानगर के मांडा थाना क्षेत्र के शिवराज गांव निवासी बाबूलाल (55) पुत्र केदार शनिवार शाम साले की बेटी की शादी में शरीक होने के लिए चेहरा गांव गए हुए थे। बाबूलाल शादी कार्यक्रम को अधूरे में छोड़कर भोर रात घर लौटने के लिए तैयार हो गए। रिश्तेदारों ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन घर पर मौजूद गाय का दूध निकालने की बात कहते हुए बाबूलाल शिवराजपुर गांव के लिए निकल पड़े। रात करीब तीन बजे कुखुड़ी गांव स्थित डाउन रेल लाइन खंभा नंबर 767/ 02 के समीप दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग को पार करने लगे। इसी दौरान बाबूलाल ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। रेलवे ट्रैक मैन की सूचना पर भारतगंज चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह, आरक्षी काशीनाथ, गौरव, रोहन, जितेंद्र के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर के माध्यम से परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां गम में बदल गई और मृतक की पत्नी गुलाब कली, बेटा राजेश सहित तमाम लोग रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक के तीन बेटे कप्तान, राजन, सूबेदार चित्रकूट शहर में रहकर मजूदरी करते है और मौत की सूचना पर घर के लिए निकल पड़े।