पानी और बिजली की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण: विधायक वाचस्पति
बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शनिवार को विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने गौहनिया स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर आए हुए फरियादियों की समास्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए विधायक जी ने पानी की हो रही समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया और क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को भी ठीक करने का निर्देश दिया। कई घरेलू समस्याएं आई जिसको विधायक जी ने दोनो पक्षों को बैठा कर समझा बुझाकर मामला हल कराया।
जनता दरबार में मौजूद फरियादियों में गोइसरा निवासी होरी लाल केसरवानी ने गांव में बनी पानी टंकी से लोगों के घरों तक पानी नही पहुंच रहा इसकी शिकायत विधायक जी से की तो माननीय विधायक जी तत्काल ठीक करवाने का आश्वासन दिया। गौहनिया से कर्मा तक जर्जर तार को सुधारने के लिए श्यामू निषाद ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता की। जनता दरबार में प्रमुख रूप से-भाजपा मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला, प्रतिनिधि उमेश शुक्ला, प्रतिनिधि नीरज केसरवानी, फूलचंद्र पटेल, कुलदीप पाठक, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय, मुक्तिकांत मिश्रा, इंद्रजीत सरोज, हरिशरण सिंह, शरद, संतोष, विनय, नितेश, विपिन, मोनू, नन्हे, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।