पिता ने किया खुलासा, सहेली पर भी लगाया आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के खुल्दाबाद के लकड़मंडी में सुरभि सिंह (18) ने दोस्त से फोन पर बात करते हुए फांसी लगाई थी। यह खुलासा उसके पिता श्यामसुंदर ने किया है। उन्होंने वाराणसी के एक युवक के साथ बेटी की सहेली पर भी आरोप लगाए हैं। हाईस्कूल में पढ़ने वाली मृतका मंगलवार रात घर के भीतर फांसी पर लटकी मिली थी। घटना तब हुई थी जब परिवारवाले तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने बिहार गए थे। बुधवार को उसके पिता व अन्य परिजन मोर्चरी पहुंचे। वहां उन्होंने बताया कि उसकी बेटी ने दोस्त से फोन पर बात करते हुए फांसी लगाई थी। उनका आरोप है कि मौके पर पहुंची उसकी सहेली ने यह बात वहां मौजूद लोगों से कही थी। बताया था कि वाराणसी निवासी युवक ने उसे फोन कर कहा था कि फौरन सुरभि के घर जाओ, वह फांसी लगाने जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए। उधर इस मामले में खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो जांच पड़ताल की जाएगी।