प्रयागराज (राजेश सिंह)। आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा का मकान कुर्क करने के लिए ज्ञानपुर भदोही जनपद की पुलिस प्रयागराज में शिवनगर कालोनी अल्लापुर पहुंची है। भदोही के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस मकान को कुर्क करने का आदेश पिछले साल दिसंबर में जारी किया था। पुलिस ने बताया कि डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा भी पूर्व विधायक विजय मिश्रा के साथ गैंगस्टर सहित कई मुकदमों में नामजद आरोपित है।
अल्लापुर के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में मनीष मिश्र के एमआईजी 13 नम्बर मकान में अधिवक्ता विपिन शुक्ला बतौर किराएदार रहते हैं। भदोही पुलिस ने किराएदार को 24 घंटे में मकान खाली करने के लिए कहा है। मकान खाली होने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी।