मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत दुबेपुर ग्राम सभा में गुरुवार सुबह आम के बगीचे में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकरी सेवार के मजरा दुबेपुर दलित बस्ती निवासी राममिलन हरिजन (54) पुत्र स्वर्गीय पंचम लाल हरिजन मेहनत मजदूरी कर परिजनों की आजीविका चलाता था। गुरुवार को वह घर के बगल आम के बगीचे में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने लगे। इसी दौरान पेड़ के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।