Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मृतक सानू के परिजनों ने किया चक्काजाम, एफआईआर कराने पर अड़े,एसीपी ने दिया आश्वासन

 

Svnews

मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव के विसेनपुर में हुए किशोर सानू की हत्या के बाद सोमवार देर शाम जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रूद्र कुंदन सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई। नाराज परिजनों ने सोमवार देर शाम को किशोर का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हत्या को पुलिस आत्महत्या बता रही।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरियन दबाव बनाते हुए हत्या को आत्महत्या की तहरीर लिखवाई । इसी से नाराज परिजनों ने मृतक सानू का शव जेवनिया पुलिस चौकी के करीब सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस हत्या की तहरीर लेते हुए कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक शव को सुपुर्द ए खाक नहीं किया जाएगा।

मामले की जानकारी पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा, थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंकर लोगों को समझाने में लगी रही, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं।

बता दें कि रविवार को  शानू पुत्र मोहम्मद अंसार निवासी डोहरिया का शव पड़ोस के परानीपुर मजरे के विसेनपुर गांव के एक सुनसान पंप हाउस पर पाया गया था। और पास में ही 315 बोर का कट्टा भी बरामद हुआ था । हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई थी। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन आत्म हत्या की तहरीर लिखवाई है जबकि उनके बेटे की‌ हत्या हुई है। पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है और लोग तरह-तरह के सवालिया निशान खड़ा कर रहे। फिलहाल देर रात तक एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा के आश्वासन पर परिजनों ने शव को सुपुर्द ए खाक किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी तहरीर बदलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad