मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना विन्ध्याचल सोमवार को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोलाही निवासी राकेश धर दुबे पुत्र यज्ञ नारायण धर दुबे द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपने (वादी) छोटे की हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमे गठित कर अपराधी की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल मय पुलिस द्वारा भौतिक साक्ष्य संकलन व प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त अमजद खाँ पुत्र अजहर अली उर्फ कल्लू निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना विन्ध्याचल पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राय थाना विन्ध्याचल मीरजापुर मय पुलिस टीम मौजूद रहे।