पाली, राजस्थान (अमरपुरी गोस्वामी)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुक्रवार को घोषित कक्षा दशम के परीक्षा परिणाम मे आउटरीच मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने 78.83 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आउटरीच मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तनुश्री ने सीमित संसाधन होते हुए भी पढाई को अपना लक्ष्य मानते हुए निरन्तर अध्ययन किया है। इसी के फलस्वरूप उसने अच्छे अंको से परीक्षा उतीर्ण की । तनुश्री के पिता विक्रम सिंह परिहार राजकीय सेवा मे एस.एम.जे.बी.राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हाउसिंग बोर्ड मे मंत्रालयिक संवर्ग मे अपनी सेवाए दे रहे है वही माता रेणु कंवर गृहिणी है। पढाई के साथ तनुश्री ने बेडमिंटन समेत अन्य खेलो मे विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। छात्रा के आशातित अंक लाने पर विद्यालय परिवार के एस.एस.रूबी डेनियल, तिरूमारन डेनियल, शिक्षा विभाग रेसा की श्रीमती शान्ति चौहान, शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा, जसवंत सिंह शेखावत, भवानी सिंह भाटी, तेज सिंह पंवार, सुरेन्द्र सिंह परिहार, निशिता बाबानी अमरपुरी दादाई आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।