उदयपुर (विनोद कुमार रेगर)। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में चल रहे प्रधानमंत्री द्वारा योगा दिवस पर आयोजित प्रोटोकॉल प्रशिक्षण के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आरंभ किया गया। कॉलेज के निर्देशक प्रो. बी. एल. आहूजा ने बताया कि योग न केवल शरीर को अपितु मन को भी स्वस्थ रखने में सक्षम है। साथ ही मीना जैन ने बताया की बढ़ती स्ट्रेस भरी लाइफ स्टाइल को संतुलित करने में बहुत बड़ा योगदान देता है। छात्रों को योगा का महत्व समझाते हुए उसका अभ्यास जानवीभाटिया, महिमा शाक्द्वीपी, जय प्रताप सिंह के माध्यम से कराया गया जिसके तहत कई प्रकार के आसन, मुद्रा एवं मेडिटेशन सिखाए गए। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को योगा सेंटर, मोलसुवी की रिसर्च स्कॉलर, योगा इंस्ट्रक्टर एवं थेरेपिस्ट मीना जैन बाबेल निर्देशित करेंगी जिसमे वे अनेक योगासन, मुद्राएं एवं मेडिटेट करने की तकनीको की जानकारी प्रदान करेंगी।