मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मांडा थाना क्षेत्र के उमान गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता कल्पना (22) पत्नी उमाशंकर यादव पुत्री सुरेश यादव निवासी कुकुरकटवा, मेजा की मौत हो गई। ससुरालियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही और मायके सूचना देते हुए शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल दिए। वहीं मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया और मांडा पुलिस को सूचना दी।
मांडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गुरुवार को दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मेजा के कुकुरकटवा गांव निवासी मायके वाले व मृतका के कठौली गांव निवासी ननिहाल वालों ने शव को मेजा थाना क्षेत्र के कठौली गांव के समीप मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। नाराज परिजनों ने पुलिस उच्चाधिकारियों को बुलाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।