मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पत्रकार राजेश विश्वकर्मा को खबर प्रकाशित करने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है।पीड़ित पत्रकार ने प्रभारी निरीक्षक मेजा को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय ने केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।दरअसल मामला मेजा थाना क्षेत्र के डेलौहा गांव की है। उसी गांव के राजेश विश्वकर्मा एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता है।पत्रकार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसने गांव के ही प्रेमशंकर और रंगबहादुर के बीच में जमीनी विवाद चल रहा था। उसी विवाद को सत्यता से अपने सम्मानित अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिससे खुन्नस खाए एक पक्ष के रंग बहादुर,राम बहादुर और राम रक्षा लाठी डंडे से लैस बुधवार को शाम लगभग 6 बजे उसके दरवाजे पर पहुंच कर गली गलौज करने लगे और कहा कि कितने बड़े पत्रकार हो गए हो।मेजा तहसील जाते हो गोली मरवा दूंगा।दबंगों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए सुधर जाने के लिए कहा।पत्रकार ने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। डरा सहमा पत्रकार मेजा थाने में तहरीर दिया।मेजा पुलिस ने पत्रकार को धमकी देने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।