मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा के सिरखिडी गांव के पास एक शिक्षिका का बैग व रुपए छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वह अपने भाई के साथ ई-रिक्शा से जा रही थी। बदमाशों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजाखास निवासी संजय श्रीवास्तव की बहन पूनम श्रीवास्तव उनके साथ ई-रिक्शा से मिर्जापुर शादी में शामिल होने जा रही थी। सिरखिडी गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। बैग में दस हजार रुपए व कपड़े थे। शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर लेकर मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर में तीन लोग एक ही बाइक पर सवार थे,जिसमे पीछे बैठे दो युवकों ने अपना मुंह रुमाल से ढके हुए हैं। महिला का आरोप है कि उसी बाइक सवारों ने छिनैती की है। फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है।