Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पूरे प्रदेश में शानदार परिवर्तन की लहर: गंगा सिंह राठौड़

sv news


सिवाना, राजस्थान (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)।  सुप्रसिद्ध समाजसेवी, युवा किसान नेता, व भाजपा पन्ना प्रमुख सिवाना विधान सभा के संयोजकः गंगा सिंह राठौड़ काठाडी जिन्होने  छात्र जीवन से ही राजनीति क्षेत्र में अग्रणी होकर लगातार पिछले  20 वर्षों से भी ज्यादा समय से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं के साथ अच्छी पकड़ रखने वाले स्वयंसेवक के रूप मे कार्यरत शान्त व सौम्य स्वभाव वाले गंगासिंह काठाडी जिनकी सिवाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों मे सर्व समाज के लोगो मे अच्छी पकड रखते है व पर्दे के पीछे रहकर शुरू से काम करते आए है, जो कि बोलने मे कम व काम मे ज्यादा विश्वास रखते है व किसी ओर कि लाइन काटना नही बल्की नई लाइन खींचकर आगे बढने वाले इन्सान के रूप मे पहचाने जाते है, विधान सभा क्षेत्र के हर स्तर के चुनावो मे संगठन का कार्य बीना किसी पद पर रहकर करते आए है, पंचायतीराज चुनाव हो या विधान सभा चुनाव या लोक सभा चुनाव हमेशा ही निःस्वार्थ ढाव से भाजपा मे कार्यकर्ता के रूप मे कार्यरत रहे है, सभी वर्गो मे गहरी पैठ रखने के कारण से पिछले विधान सभा चुनाव मे भी गंगासिंह काठाडी ने अपनी उम्मीदवारी संगठन को जताई थी, लेकिन दावेदार देरी से कि गई थी इसलिए अबकि बार पिछले दो वर्ष पूर्व से ही सिवाना क्षेत्र मे सक्रिय रूप से धरातल पर कार्यरत है व सिवाना कि जनता भी मन बना चुकी है कि चहरा परिवर्तन अनिवार्य है, जनता जनार्दन के दिल कि बात सुनकर गंगासिंह काठाडी ओर अधिक सक्रियता के साथ पार्टी के कार्य मे लीन हो गए है और जनता जनार्दन के बीच जाकर हर गांव पहुंचकर धरातलीय स्तर पर निजी रूप से मिलना शुरू कर दिया है, परमार्थ हितार्थ कार्य करने में विश्वास रखने वाले समाज सेवक गंगासिंह राठौड ने हमेशा जन सेवा को अपना परम धर्म समझा है, जुना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय मंत्री श्री नारायण गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से अबकी बार राजनीति चुनावी दंगल में सिवाना विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप मे पूर्णरूप से महाराज श्री ने आशीर्वाद देकर गंगा सिंह को भेजा है कि तन मन धन से जनता जनार्दन के कार्य मे लग जाए, व दो दशकों से संगठन के कार्यों मे जैसे निस्वार्थ भाव से कार्य किया वैसे ही अभी जनता जनार्दन के लिए सिवाना विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करवाने के लिए पूर्ण प्रयासों के साथ पूरी टीम सहित ग्रामीणों के साथ रूबरू होकर कार्य निभा रहे हैं कांग्रेस ने पिछले चुनाव मे सिर्फ किसानों को करोड़ों रुपए का कर्जा माफ करने के नाम पर वोट हासिल करके सत्ता हासिल की साढे चार वर्ष बाद भी किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ। अभी अलविदा होने वाली काग्रेस सरकार ने बैंको द्वारा बड़ी संख्या में राजस्थान के किसानों की जमीन कुर्क की है, इसके लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ी योजनाएं से प्रभावित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बरकरार समस्याओं को जड़ से उखाड़ने के लिए डबल इंजन कि सरकार बनाने के लिए संघर्षशील होकर सिवाना विधानसभा क्षेत्र में कर्मठता के साथ गंगासिंह लगे हुए है व मोदी जी के भविष्य के इराधे व वर्तमान कि योजनाओ को गाँव गाँव जाकर जनता जनार्दन तक पहुँचाकर कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने एवं बहन बेटियों में उच्च शिक्ष के लिए युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित कर मजबूत से प्रयासरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad