मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खण्ड मेजा अन्तर्गत ग्राम सभा गोसौरा खुर्द में ऊंचडीह से कोहड़ार एनटीपीसी ने जो जमीन लिया है उसमें रेलवे लाईन बिछा दिया और जो शेष जमीन बची हुई थी इसमें पत्थर गाड़ दिया था। उसके बाद भी किसानों के जमीनों पर जबरन खेत में 20/30फिट पर पत्थर गाड़ दिया गया है। किसान परेशान होकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर हो रहे अन्याय को न्याय पाने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता को दिया है। एसडीएम मेजा ने उस पर तत्काल तहसीलदार नीलम उपाध्याय से जांच कराने का आदेश दिया।और कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा जांच में अवैध पाया जाता है तो तत्काल करवाई की जायेगी।