Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एसडीएम ने सुनी फरियादियों की फरियाद,250 में सिर्फ एक का निस्तारण


 


मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

माह के तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस मेजा में नवागत एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने शिकायतों से जुड़े अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए। दिवस में कुल 250 शिकायतों में से सिर्फ 1का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सभागार मेजा में उप जिलाधिकारी अमित कर गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसडीएम ने समाधान दिवस में पहुंची फरियादियों की एक-एक कर शिकायतों को सुना।शिकायतों के क्रम में लछन पूरा निवासी सुरेश तिवारी ने बिजली विभाग से कनेक्शन गलत क्षेत्र में जाने की शिकायत दर्ज कराई।उन्होंने उरुवा मांडा से हटाकर मेजा सिरसा करने की मांग की।बेरी गांव की दर्जन भर महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा सरकारी हैंडपंप का पानी सड़क पर बहाने से रोक की मांग की। लूतर निवासी राजेंद्र सोनकर ने  शिकायत दर्ज कराई कि वह गांव के पास सड़क पर सब्जी बेंच रहा था कि गांव की अराजकतत्वों ने उनकी पिटाई कर दी।रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

Svnews

बिसरी निवासी शैलेंद्र सिंह ने भूमिधरी जमीन पर गांव के दर्जन भर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने से आहत दबंगों द्वारा फेंकी गई मिट्टी को हटाने की मांग की है।उन्होंने बताया की मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर सिंकी कला निवासी लछनधारी ने शिकायत दर्ज कराई। दिवस में आई सभी मामलों को गंभीरत से लेते हुए नवागत एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व मातहतों को तय सीमा में निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।इस मौके पर एसीपी विमल किशोर मिश्र,नवागत तहसीलदार मेजा नीलम उपाध्याय,नायब तहसीलदार ललतारा अनुग्रह नारायण सिंह,नायब तहसीलदार मांडा सुलभ तिवारी,नायब तहसीलदार मेजा राजेंद्र सिंह, जेई विद्युत आशीष कुमार सहित सभी थानों के  प्रभारी और तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad