मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा क्षेत्र के तेंदुआ कलां बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) बहुउद्देशीय लैम्प्स लिमिटेड में पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया की आवक होने से किसानों में खुशी है। मौजा पौसिया के धान उत्पादक किसान बीरेंद्र द्विवेदी,रामलाल, बजरंगी,भुवर, आदि का कहना है कि समिति से प्राप्त खाद विश्वसनीय होती है और किसानों को इस बार सोसायटी से पर्याप्त मात्रा में खाद मिल पा रही है। जबकि तेंदुआ कलां के किसान श्यामधर, मुन्नी लाल ,मेघई महाजन का कहना है कि विगत वर्ष में सहकारी समिति तेंदुआ में खाद न उपलब्ध होने के कारण प्राइवेट दुकानों से डीएपी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खरीदी गई थी किन्तु डुप्लीकेट खाद मिलने के कारण पैदावार कम हुआ था।जब सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं रहती तो प्राइवेट दुकानों में मनमानी के चलते किसान ठगी के शिकार हो जाते हैं। समिति के नवनियुक्त युवा अध्यक्ष राहुल तिवारी का कहना है कि शासन की मंशा है कि किसानों की आमदनी दुगुनी हो,यह तभी संभव है जबकि किसानों को अच्छी गुणवत्ता युक्त खाद व बीज उचित रेट में उपलब्ध हो । चुनाव में किये गये वादे के अनुसार जिस प्रकार डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है उसी प्रकार से शीध्र ही अच्छी क्वालिटी में उचित मूल्य पर जिंक, सल्फर, चारा अवरोधक दवा, एवं जिप्सम भी पर्याप्त मात्रा में समिति पर उपलब्ध होगा। सहकारी समिति तेंदुआ कलां के सदस्य किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिए अनवरत प्रयासरत हैं। अध्यक्ष राहुल तिवारी ने यह भी आश्वासन दिया है कि धान की खरीद के अलावा किसानों से पुवाल एवं गोबर की खरीद पर भी मसौदा तैयार किया जा रहा है उम्मीद है कि जिस तरह से डीएपी एवं यूरिया का वादा पूरा किया गया है उसी प्रकार से किसानों के हित में अनवरत कार्य होते रहेंगे।