मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जिले में सफाईकर्मी आलोक मौर्या और एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला अभी थमा नहीं था कि मेजा तहसील के जरार गांव में भी एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां पति ने अपने हिस्से की जमीन बेचकर पत्नी को पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी कराई। पुलिस की नौकरी मिलते ही अब पत्नी अपने पति से तलाक मांगने लगी है। इससे बेवफाई का मामला तेजी से सुर्खियों में छा गया है।
दरअसल मेजा थाना क्षेत्र के जरार गांव निवासी की शादी वर्षों पूर्व मांडा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की रहने वाली रेशमा के साथ हिन्दू रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई। पति पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच पत्नी ने पुलिस की तैयारी को लेकर पति से चर्चा किया। पति गरीबी के कारण पत्नी की पढ़ाई कराने में असमर्थ था तो उसने अपने हिस्से की जमीन बेचकर पत्नी की तैयारी शुरू कराई। जब पत्नी को पुलिस विभाग में सिपाही पद की नौकरी मिली तो पति सहित ससुराल वाले खुशी से झूम उठे।
अब ससुरालीजनों को क्या पता था कि उनकी खुशी जल्द ही गम में बदलने वाली है। जैसे ही पत्नी की पोस्टिंग गाजीपुर जिले में हुई तो पत्नी ने पति से तलाक मांगना शुरू कर दिया। यह सुनकर पति सहित ससुरालीजनों के होश उड़ गए। आलोक और ज्योति के बाद अब मेजा सहित जिले भर में गरीब पति और सिपाही पत्नी का मामला तूल पकड़ लिया है। मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।