मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों द्वारा प्रमुख कार्यालय पर टिफिन सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं।कार्यक्रम संयोजक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार के सफल नौ वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत टिफिन सहभोज का आयोजन रखा गया है। इसका उद्देश्य आपसी सहभागिता और भाईचारे को बनाए रखना है। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है। हर घर गंगाजल, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। भाजपा सरकार ने अपराध मुक्त वातावरण देने का काम किया है। आज भाजपा सरकार में अपराधी कांप रहे हैं और देश की ज़ी चैन की नींद सो रही है। पहले की सरकारों में लोग लूट खसूट होने के डर से रात भर जागते थे।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपनारायण मिश्र,नमामि गंगे जिला संयोजक अमरेश तिवारीमंडल अध्यक्ष मेजा कामेश्वर पटेल,मंडल मंत्री मेजा संजय तिवारी,पंकज राव,आशुतोष मिश्र,अतुल द्विवेदी,आशीष द्विवेदी,हीरालाल दुबे,अखिलेश मिश्र,राहुल मिश्र,टिंकू पटेल,मिथुन मोदनवाल,देवकर पांडेय,विंध्यवासिनी यादव और शेरबहादुर पटेल आदि मौजूद रहे।