मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सावन की तेरस पर शिवभक्तों ने शिवालयों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सैकड़ों कांवड़ियों ने गंगाजल लाकर भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल-फल और मिष्ठान अर्पित किए। क्षेत्र के सिरसा स्थित श्रीनाथ मंदिर, भटौती के पहाड़ी महादेव मंदिर और बाबा बोलन नाथ मंदिर में भक्तों की खासी भीड़ रही। हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़ियों ने अपने इष्ट भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हर बार की तरह इस बार भी मेजाखास के सैकड़ों कांवरियों ने शुक्रवार को दोपहर प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से गंगाजल लेने कांवड़ लेकर गए थे। प्रयागराज में प्रवेश करते ही लोगों द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। जगह-जगह कांवड़ियों को भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई। कई स्थानों पर कांवड़ियों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया और उनके द्वारा शिवभक्तों का स्वागत किया।शनिवार को सुबह कांवरियों के बोलन धाम पहुंचने पर मेजा खास निवासी लवकुश शर्मा द्वारा कांवरियों को जलपान कराया गया।
लवकुश ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा एक पुण्य का कार्य है। हम सभी को इस पुनीत कार्य में सहभागिता करनी चाहिए।शनिवार को भोर से ही कांवरियों का जत्था बोलन धाम पर पहुंचने लगा।जहां पुरोहित सभाकांत पांडेय उर्फ भानु ने सभी को ग्रुप में पूजन अर्चन के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक कराया।इससे पूर्व जैसे ही कांवरियों का जत्था मेजा में प्रवेश किया ग्रामीणों और कांवरियों के परिजनों ने डीजे की धुन पर कांवरियों का स्वागत करते हुए बाबा बोलन धाम तक के गए।इस दौरान हर हर महादेव,बोल बम के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय जो गया। कांवरियों के स्वागत में लालजी मिश्र, राधेश्याम चौरसिया, सुनीत श्रीवास्तव,अवधेश गौड़,हीरा पांडेय और आरके यादव आदि उपस्थित रहे।