मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के खौर गांव में शनिवार यानी रात करीब ढाई बजे एक घर के पास आकाशीय बिजली गिरने से घर के बिजली बोर्ड में जोरदार धमाका हुआ और दीवार हल्की दरार आ गई। आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट व घर के बिजली बोर्ड के धमाके से परिवार के लोग व बच्चे सहम गए। उस वक्त बिजली नहीं थी नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि शुक्रवार व शनिवार की रात तेज गड़गड़ाहट के बीच करीब डेढ़ बजे बारिश शुरू हुई कुछ देर में बिजली कट गई उसके करीब आधे घंटे बाद खौर गांव में श्रीकान्त यादव के घर के पास तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली की आवाज के साथ घर के बिजली बोर्ड में जोरदार धमाका हुआ। जिससे परिवार के लोग व बच्चे सहम गए। बोर्ड के पास धुएं का गुब्बार उठा। बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया।
घर के कई बल्ब, स्विच सब क्षतिग्रस्त हो कर नीचे गिर गए। घर की दीवारों में मामूली दरारें पड़ गई। घर के बगल नीम के पेड़ की एक डाली टूटकर गिर गई। संयोग रहा कि उस वक्त बिजली नही थी। गड़गड़ाहट व बिजली के बोर्ड के धमाके से परिवार के लोग व बच्चे सहम गए।