मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को नीलम उपाध्याय मेजा के नए तहसीलदार के रूप कार्यभार संभाला।कार्यभार संभालते ही अपनी जवाबदेही के प्रति काफी सक्रिय रूप से काम करते हुए दिखाई दीं।उन्होंने शनिवार को समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद बखूबी सुना और संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिए।इससे पूर्व पद भार संभालते ही राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर शिष्टाचार मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि मेजा के पूर्व तहसीलदार विशाल शर्मा के बरेली जाने के बाद से ये पद रिक्त था। लोगो को नए तहसीलदार की बेसब्री से प्रतीक्षा थी।अब मेजा में नई महिला तहसीलदार से अधिवक्ताओं व राजस्व कर्मियों के सहयोग से बेहतर समन्वय के साथ वादकारियों व पीड़ितों को न्याय मिलेगा।मूल रूप से जौनपुर निवासी बेदाग छवि वाली श्रीमती उपाध्याय इससे पहले वाराणसी और गाजीपुर में बेहतरीन कार्य कर चुकी हैं।श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि सभी के सहयोग से विकास और राजस्व के साथ तहसील से जुड़े मामलो को प्रभावित करने वाली गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि राजस्व के मामलों को सभी के सहयोग से समय सीमा में पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि इसके पहले गाजीपुर के चखनिया में तहसीलदार रह चुकी हूँ। वहाँ भी लोगों और अधिकारियों का मुझे अच्छा सहयोग मिला।मेजा मे भी मेरी अपेक्षा है सभी लोग पूरे समन्वय के साथ निष्पक्ष कार्य करेंगे और मै भी पूरी लगन,निष्ठा,ईमानदारी और न्याय संगत पूर्ण बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगी।