प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से कई नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं।विश्वविद्यालय के पास यह विषय पढ़ाने के लिए स्थायी शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया छह से 10 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञापन जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय के नैनी स्थित मुख्य परिसर में सत्र 2023-24 से विधि की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही बीबीए, बीसीए, बीफार्मा, बीएससी कृषि, बीएससी बायोटेक, एमसीए, एमएससी कृषि आदि विषयों की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है। विश्वविद्यालय परिसर और संघटक महाविद्यालयों में पहली बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले होंगे। इससे पहले सीधे मेरिट के आधार पर दाखिले होते थे।
विश्वविद्यालय परिसर में व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई पहली बार शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा पांच एवं छह अगस्त को प्रस्तावित है, जबकि प्रवेश परीक्षा का परिणाम नौ अगस्त को घोषित होगा। सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 22 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। दाखिले के बाद कक्षाओं का संचालन तुरंत शुरू कराया जा सके, इसके लिए विश्वविद्यालय अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती करने जा रहा है।
कुल 36 अतिथि प्रवक्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। इनमें से 26 अतिथि प्रवक्ताओं को स्ववित्तपोषित विभागों में रखा जाएगा। सर्वाधिक 10 अतिथि प्रवक्ता कृषि विषय, सात-सात अतिथि प्रवक्ता विधि एवं बीफार्मा और चार अतिथि प्रवक्ता कंप्यूटर अप्लीकेशन की पढ़ाई के लिए रखे जाएंगे। विधि एवं कंप्यूटर अप्लीकेशन के लिए आठ अगस्त और बीफार्मा एवं कृषि विषय के लिए 10 अगस्त को इंटरव्यू होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है।
इसके अलावा संस्कृत, दर्शनशास्त्र एवं रक्षा अध्ययन विषय के लिए अतिथि प्रवक्ता के एक-एक पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को छह अगस्त और अंग्रेजी साहित्य, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं प्रबंधन में अतिथि प्रवक्ता के एक-एक पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सात अगस्त को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी, ताकि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की कक्षाओं का संचालन समय से शुरू कराया जा सके।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि अगस्त से नए विषयों की कक्षाओं का संचालन शुरू होना है और समय कम बचा है। इस वजह से अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती की जा रही है। शिक्षकों के स्थायी पदों पर भर्ती में थोड़ा समय लगता है। जल्द ही स्थायी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राज्य विवि की वित्त समिति ने निर्णय लिया है कि अतिथि प्रवक्ता को प्रति लेक्चर एक हजार रुपये और प्रतिमाह अधिकतम 35 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिए जाएंगे।