प्रतिनिधि मण्डल गठित कर मांगी जानकारी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के बालसन चौराहे पर स्थित दलित छात्रावास को प्रशासन द्वारा जबरन खाली कराए जाने एवं विश्व विद्यालय के आस पास के छात्रावासों से छात्रों को हटाए जाने के मामले को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है।मामले की सही जांच एवं जानकारी जुटाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं का दस सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल आगामी एक अगस्त को प्रयागराज आएगा। जो पूरे प्रकरण की सही जांच करके राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करायेगा। अवगत हो कि वर्ष 1952 में पूर्व सांसद महाशय मसुरिया दीन पासी द्वारा निर्मित दलित छात्रावास मे रह रहे छात्रों को गत दिनों प्रशासन ने जबरन खाली कराया था। विश्व विद्यालय के छात्रों की समस्या की जानकारी मिलने पर सपा मुखिया ने रिपोर्ट मांगी है। सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के हस्ताक्षर से जारी प्रतिनिधि मण्डल सूची मे सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक इंद्र जीत सरोज, विधायक श्रीमती गीता शास्त्री, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय, राष्ट्रीय महासचिव राजू पासी, छात्र नेता अरविन्द सरोज, पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव, सपा छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सपा के जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन शामिल हैं।