प्रयागराज (राजेश सिंह)। कमिश्नरेट प्रयागराज की पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्या में वांछित आरोपी को आला कत्ल तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर सनसनीखेज हत्या के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी कामरान उर्फ कम्मू पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती को घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ थाना क्षेत्र के हटवा ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोहम्मद ताहिर पुत्र जैनुलहक निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती की सूचना के अनुसार मृतक साहिल का बड़ा भाई हारिश द्वारा चचेरी बहन रीज़ा पुत्री अबु सहमा (आरोपी का सगा भाई) से घर परिवार की मर्जी के बिना निकाह कर लिया था। 15 जुलाई को मोहम्मद साहिल बिक्री की गई भैंस के छः लाख रुपए माँगने हेतु मोहम्मद शाद पुत्र शमीम अहमद, मुन्ने पुत्र शमीम अहमद व कम्मू पुत्र शमीम अहमद के पास गंगा कछार में गया था। वहाँ पर मौजूद तीनों लोग मोहम्मद साहिल के साथ बुरी तरह पेश आये और तीनों ने मिलकर तमंचा से गोली मार दी थी।जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई थी। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।