Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखण्ड श्रृंगवेरपुर का किया निरीक्षण

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आज विकासखंड श्रृंगवेरपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी एवं विकास खंड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। विकासखंड में आवासी एवं आवासी कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया गया। विकासखंड भ्रमण के उपरांत श्रृंगवेरपुर क्षेत्र के अंतर्गत निषादराज पार्क रामचौरा घाट और किसान कल्याण केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।

SV News

किसान सेवा केंद्र में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण में निम्न बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। शौचालय में यथा स्थान साबुन टावेल शीशा इत्यादि की व्यवस्था करें तथा साइफन की गुणवत्ता ठीक नहीं है जिसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए। सीढ़ी की रेलिंग आदिमानव पाई गई, हनी स्टोरेज हेतु टंकी आई एस आई मार्क नहीं है बिजली के बल्ब नहीं लगाए गए हैं एसी लगाने हेतु कोई बिजली का पॉइंट नहीं दिया गया है फायर स्ट्रिंगर हैं परंतु रखे हुए हैं। एमसीबी लोकल ब्रांड के लगाए गए हैं एमसीबी का कवर उखड़ा हुआ है। उपरोक्त कमियों को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। केंद्र में मेनहोल बनाने का प्रावधान किया गया है परंतु अभी तक बनाया नहीं गया है आकलन के अनुसार निर्धारित धनराशि की वसूली करने के निर्देश दिए गए। पानी हेतु बोरिंग 90 मीटर प्रावधान इत है परंतु 60 मीटर ही बोर कराया गया है। फायर फाइटिंग के सिलेंडर भी रखे हुए हैं जो एक्सपायर्ड हैं। 7 रेन वाटर पाइप लगाने का प्रावधान किया गया है परंतु 4 ही लगे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad