Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजारोड बस स्टैंड पर नही रुकती हैं सरकारी बसें, सीएम को लिखा खत

 

Svnews

मेजा प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

मेजारोड़ चौराहे पर बस स्टाप होने के बावजूद भी परिवहन बसों के न रुकने से जहां यात्रियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है,वहीं बस चालक व परिचालक की मनमानी रवैये की चलते प्रतिदिन विभाग को हजारों रूपये का चूना लगाया जा रहा है। ऐसे में परेशान यात्रियों ने प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप किए जाने की  मांग करते हुए मेजारोड बस स्टैंड पर परिवहन की बसें रोके जाने की गुहार लगाई है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज - मिर्जापुर हाइवे पर चलने वाली परिवहन बसों का मेजारोड चौराहे पर अंग्रेजी हुकुमत के समय से ही सरकारी  बसों का स्टाप बनाया गया है। जहां वर्षो पहले टिकट घर का भी निर्माण हुआ था। साथ ही साथ  प्रयागराज तथा मिर्जापुर से आने जानें वाली सरकारी बसों के चालक व परिचालकों के लिए कुछ समय तक ठहरने का भी इंतजाम किया गया था, किन्तु इधर लगभग पांच वर्षो से उक्त टिकट घर का केवल मात्र अवशेष ही रह गया है। टिकट घर जमीन पर अस्थानीय दुकानदारों ने अवैध ढंग से कब्जा कर लिया है, जिसके कारण मेजारोड सरकारी बस स्टाप पर प्रायः सरकारी बसों का रुकना बंद हो गया है। बस स्टैंड के समीप अवैध अतिक्रमण एव भीड़ भाड़ अधिक होने की वजह से सरकारी बसों के चालक व परिचालक मेजारोड बस स्टैंड पर बसें न खड़ी करने के बजाय कठौली गांव स्थित काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कालेज के सामने स्थिति एक चाय नाश्ते की दुकान के पास दुकानदार को लाभ पहुंचाने के इरादे से सरकारी बसें खड़ी करते हैं। जहां चालक व परिचालक को दुकानदार द्वारा मुफ्त में भर पेट नाश्ता पानी कराया जाता है। गौरतलब है कि मेजारोड चौराहा मेजा तहसील का एक ऐसा केन्द्र है,जहां हर तरफ से सरकारी एव प्राइवेट वाहनों की आवा जही के साथ साथ यात्रियों की भारी भीड़ भाड़ रहती है। ऐसे में सरकारी बसों के चालक व परिचालक केवल मुफ्त में पेट भर नाश्ता के लिए कठौली स्थिति चाय नाश्ते की दुकान को बस स्टाप बना लिए है।जिससे प्रतिदिन विभाग को हजारों रूपये चुना लगा रहे हैं। दूर दराज से आकर मेजारोड चौराहे खड़े यात्री सरकारी बसों के इंतजार में टकटकी लगाए खड़े रहते हैं।

बता दें कि सरकारी बसों के चालक व परिचालकों की इस मनमाने रवैए से प्राइवेट वाहन संचालक फायदा उठाते है और यात्रियों का शोषण करते हैं। इस सम्बंध में मेजारोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय सहित कई अन्य समाज सेवी संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर मेजारोड बस स्टैंड पर नियमित रुप से सरकारी बसों के रुकने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad