हाथ की हड्डी टूटी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. वीके सिंह से घरेलू ड्राइव ने मारपीट की। पिटाई से चिकित्सक के हाथ की हड्डी टूट गई। इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डॉ. वीके सिंह मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बतौर चिकित्सक तैनात हैं। बुधवार को उन्होंने अपने घरेलू ड्राइवर दारागंज निवासी शुभम के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शुभम ने उनके साथ मारपीट की। इसके कारण उनके हाथ की हड्डी टूट गई। उसने पत्नी और परिवार के अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।