प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी और एक नवविवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। अलग-अलग जगह हुई घटना में सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के काटजू बाग कॉलोनी में रहने वाली 28 वर्षीया आकांक्षा पांडेय पत्नी शुभम त्रिपाठी ने जहर खाकर जान दे दी। छह माह पहले उसकी शादी हुई थी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना चौकी अंतर्गत इंद्रपुरी कालोनी में विशाल नाम के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई, जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।