प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को प्रयागराज के रानी मंडी स्थित बच्चा धर्मशाला में डिविजन चौक की एक महत्वपूर्ण बैठक एवं सम्मान पत्र कार्यक्रम सफलपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के आवाह्न संचारी रोग डेंगू, मलेरिया आदि बीमारी से बचाव व लावा छिड़काव हर गली मोहल्लों में हो इसकी चर्चा हुई। डिविजन चौक के कार्यक्रम से व डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा के मध्यम से शुरुआत की गई।
साथ ही वार्डनो के प्रोमोशन होने पर अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। जिसमें प्रवीण अग्रवाल को स्टाफ ऑफिसर (प्र.चि.), गौरव बाजपेई को पोस्ट वार्डन पोस्ट 9, दिवाकर सिंह को डिप्टी पोस्ट वार्डन 9 व परवेज अहमद को डिप्टी पोस्ट वार्डन पोस्ट 8 का बनने पर सम्मानित कर। स्टाफ ऑफिसर प्रवीण अग्रवाल को स्टार रैंकिंग कर शुशोभित किया गया।डिविजन चौक के सभी दसों पोस्ट के पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन एवम फायर फाइटर को माल्यार्पण कर सम्मान पत्र के मध्यम से सम्मानित किया गया।
साथ ही पुलिस प्रशासन से आए यंग डाईनेमिक आई.पी.एस अधिकारी नीतू एवं सिविल डिफेंस मुख्यालय से आए डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा, सीनियर एडिशनल डिप्टी कंट्रोलर राकेश कुमार तिवारी, चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिद्दकी, सभापति मोहन, टंडन जी, ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र, डिविजनल वार्डन रिजर्व नगर से रौनक गुप्ता को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यातायात पुलिस से आए ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय को जोकि निरंतर डिविजन चौक के ट्रैफिक जागरूकता अभियान में सहयोग देते रहते हैं, उन्हे अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डिविजन चौक के डिविजनल वार्डन सुधीर सक्सेना, डिप्टी डिविजनल वार्डन मनी मेहरा, स्टाफ ऑफिसर प्रवीण अग्रवाल, आई.सी.ओ मो0 याकूब, आई.सी.ओ कमलेश श्रीवास्तव, आई.सी.ओ राशिद सगीर, राकेश मेहरोत्रा, आशीष टंडन, दिलीप धवन आदि पदाधिकारियों ने अपना विशेष सहयोग देकर डिविजन चौक के कार्यक्रम को सफल बनाया। डिविजन चौक के सभी पदाधिकारी अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र के द्वारा सम्मानित किए गए। कार्यक्रम के आयोजक ने डिविजन चौक के सम्मान कार्यक्रम में आए हुऐ सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी सम्मानित वार्डनों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उपस्थिति में अनिल प्रजापति, परवेज़ अहमद, विमलेस गुप्ता, अंकित रस्तोगी, रवि कुमार साहू, मनोज गुप्ता, विमल साहू मौजूद रहे।