Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दिन में उमस की वजह से पसीने तो रात में हुई रिमझिम बारिश बारिश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बादलों ने भी अब मोहल्ले बांट लिए हैं। रविवार को दिन के वक्त बीच शहर सूखा रहा तो शहर के ही इलाकों में बादल झमाझम बरसे। जहां बारिश नहीं हुई, वहां भीषण उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर नजर आए और जहां बादल बरसे, वहां लोग बारिश में खूब भीगे। रात के वक्त शहर में गरज के साथ हुई बारिश ने शहरियों को उमस से राहत दिलाई। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसा हो रहा है।
दोपहर ढाई बजे के बाद सूबेदारागंज, रेलगांव कॉलोनी, न्यायविहार कॉलोनी, धूमनगंज, सुलेमसराय स्थित शेरवानी लीगेसी, राजरूपपुर, मुंडेरा एवं आसपास के इलाकों में तकरीबन एक एक घंटे बादल जमकर बरसे। वहीं, सिविल लाइंस, कटरा, जॉर्जटाउन, अल्लापुर, चौक सहित कई क्षेत्रों में सूखा पड़ा रहा। दिन में कई बार आसमान पर काले बादले छाए नजर आए, लेकिन बरसे नहीं। 
इन क्षेत्रों में दिन के वक्त भीषण उमस रही और बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग पसीने से तरबतर दिखे। हालांकि, रात नौ बजे के आसपास जॉर्जटाउन, टैगोरटाउन, सोहबतियाबाग, तुलारामबाग, बेलीरोड, जॉर्जटाउन, सिविल लाइंस, कटरा, कीडगंज, अल्लापुर सहित शहर के बड़े हिस्से और गंगापार एवं यमुनापार में गरज के साथ छींटे पड़े। कहीं फुहारें पड़ीं तो कहीं तेज बारिश हुई। हवाएं ठंडी हुईं तो लोगों को उमस से काफी राहत मिली।
मौसम विज्ञान डॉ. शलेंद्र कुमार राय का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का नतीजा है कि लगातार बारिश नहीं हो पा रही है और बादल ब्लॉकों में बंट गए हैं। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी दिन बादल छाए रहेंगे और दिन में दो से तीन बार गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने 12 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad