प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी ने विशेष अभियान चलाकर मतदाता पुनरिक्षण के प्रति कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने एवं आम जन जागरूकता पैदा करने का काम शुरू कर दिया है। विधानसभा फूलपुर क्षेत्र के इसीपुर मलावा गाँव में आज जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी नेतृत्व द्वारा नियुक्त मतदाता पुनरिक्षण प्रभारी दूधनाथ पटेल ने उपस्थित लोंगो को इसकी बारीकीयों से अवगत कराया।
प्रभारी दूधनाथ ने बताया कि पोलिंग बूथ के सत्यापन का कार्य 14जुलाई से 24 जुलाई तक पूरा किया जाना है। जिनके पोलिंग बूथ लम्बी दुरी अथवा किसी भी प्रकार से असुविधा जनक स्थान पर हैं उसके संसोधन की शिकायत निर्धारित अवधि तक की जाएगी। इसी तरह आगामी 21जुलाई से माह नवम्बर तक मतदाता सूंची को दुरुस्त करने का काम किया जायेगा। नये नाम जोड़ने अथवा छूटे हुए नामों को शामिल कराने के लिये पार्टी के कार्यकर्त्ता घर घर जाकर सत्यापन करेंगे और स्थानीय बी. एल.ओ. से मिलकर उन्हें जुड़वाने के लिये निर्धारित प्रक्रिया को अपना कर नाम जुड़वाने का कार्य करेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित लोंगो से इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में मतदान के दिन भारी शिकायत रहा करती है कि अधिसंख्य सपा समर्थकों के नाम मतदाता सूंची से गायब रहते हैं। अबकी बार पूरी सावधानी से काम करना है ताकि सभी को वोट का अधिकार मिल सके। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, दूधनाथ पटेल, तमीजुद्दीन उर्फ़ छोटे प्रधान, राम सुमेर पाल, बेला सिंह, शकील अहमद, जीतलाल पासी, महाबली यादव, जगदीश यादव, प्रेम चंद्र कुशवाहा, राम प्रताप यादव, कुलदीप यादव, विजय सिंह पटेल, राम अवध पाल, सुरेन्द्र चौरसिया, आषुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।