प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सोरांव इलाके में एक गांव सराय दत्ते कि जहां आज से नौ दिन पहले अवधेश नाम के युवक की हत्या कर दी गई। 25 वर्षीय अवधेश को कत्ल से पहले शाम को उसके तीन साथी दावत के नाम पर घर से बुलाकर ले गए थे। फिर अवधेश रात में घर नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश मिली। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ के नीचे अवधेश का रक्तरंजित शव देखकर भीड़ लगी तो खबर पाकर उसके परिवार के लोग भी आ गए। चीख-पुकार मची तो सोरांव थाने की पुलिस भी आकर छानबीन में जुटी।
अवधेश की पत्नी अंजली ने आरोप लगाया कि घर से दावत के बहाने बुलाकर ले जाने वाले तीन लोगों अनूप, आलोक, संदीप ने उसे मारकर फेंक दिया है। परिवार के लोग आरोप लगाते रहे कि भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के कार ड्राइवर का भतीजा अनूप इस हत्याकांड में शामिल है। वही अपने दो साथियों आलोक और संदीप के साथ अवधेश को घर से बुलाकर ले गया था। पुलिस ने अनूप समेत तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, अगले कई दिन तक उनसे पूछताछ होती रही। ये तीनों यह बात स्वीकार करते रहे कि वे अवधेश को घर से बुलाकर ले गए थे। साथ में शराब भी पी लेकिन उनका कहना था कि आधी रात अवधेश उन्हें छोड़कर चला गया था। फिर उसके साथ क्या हुआ यह नहीं जानते हैं।
कत्ल में नामजद तीनों आरोपी खुद को बेकसूर बताते रहे, लेकिन पुलिस के सामने समस्या आई कि उन तीनों के अलावा कोई और संदिग्ध या कातिल भी जांच में नहीं उभर कर सामने आया। ऐसे में पुलिस ने बिना किसी सबूत और इकबाल-के-जुर्म के ही तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है। जैसे साक्ष्य आएंगे वैसे कोर्ट में पेश किए जाएंगे।