अग्नि सुरक्षा व आग से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा एनसीआर के कांस्टेबलों को अग्नि सुरक्षा एवं अग्नि से बचाव को लेकर जानकारी देते हुए फायर एक्सटिंग्यूशर के संचालन की विधि बताई गई।
बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज प्रयागराज में उत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे के प्रशिक्षणरत कांस्टेबल, हेड कांस्टेबलों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के निर्देशन में अग्निशमन एवं आपात सेवा सिविल लाइन प्रयागराज द्वारा अग्नि सुरक्षा, अग्नि से बचाव एवं फायर एक्सटिंग्यूशर संचालन की विधि बताई गई। इस दौरान अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा अग्निसुरक्षा उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि होटल या शापिंग माल में आग लगी हो तो ऐसी स्थिति का सामना शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से करना चाहिए। बताया कि यदि होटल या माल में आग लग जाए तो पहले लोगों को सुरक्षित निकाला जाना चाहिए। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया जाए।