नैनी प्रयागराज (राजेश सिंह)। श्री गणपति महोत्सव महिला मंडल की बैठक श्रमिक बस्ती नैनी मे आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रेखा श्रीवास्तव व संचालन श्रीमती ममता श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में सितंबर माह मे 19 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले 7 दिवसीय । श्री गणपति महोत्सव में बढचढ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया । श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि हम महिलाओ ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से श्री गणपति महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का भी निर्णय लिया है । रंगोली , गणपति पोस्टर, आरती थाल, मेहंदी, सुलेख, सामान्य अध्ययन प्रतियोगिता के माध्यम से श्री गणपति जी की आराधना की जायेगी ।
बैठक मे श्रीमती ज्योति महेश मंगरुलकर, सरोज सिंह, रिंकी गिरी मंजू तिवारी, सरोज सिंह (गंगोत्री नगर) चित्रा पांडे, मीरा सिंह, सुधा पांडे,ममता श्रीवास्तव , रेखा श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह आदि उपस्थित रही।