Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

काली सड़क स्वीकृत होने पर विधायक चौहान का हुआ बहुमान

sv news

सोजत सिटी, पाली (महेश सोनी)। खोखरा से पांचवां खुर्द वाया कुमारों की प्याऊ तक 87.5 लाख की लागत से बनने वाली 2 किमी एवं चंदलाई बोर्ड से धूरासनी- पोटलिया- चांदासनी- चोपड़ा- लाणेरा हुण गांव की ओर 1 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाली 7 किमी डामरीकरण सड़क स्वीकृत कराने पर सियाट सरपंच प्रतिनिधि दलपत सिंह, धूरासनी सरपंच जगदीशसिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीण जनों द्वारा चौहान गार्डन रायपुर पहुंचकर विधायक शोभा चौहान का बहुमान कर आभार व्यक्त किया।

सियाट ग्राम पंचायत से आए ग्रामीण जनों ने बताया कि उनकी सड़क निर्माण करवाए जाने की विगत कई वर्षों से मांग की जा रही थी, आवागमन की समस्या के निराकरण हेतु सड़क स्वीकृत करवा कर विधायक चौहान ने महत्वपूर्ण कार्य किया है।

इसी तरह धूरासनी, पोटलिया चांदासनी,चोपड़ा क्षेत्र वासियों के लिए 7 किमी सड़क  स्वीकृत हो जाने पर सभी क्षेत्र वासियों ने मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की है।

इस अवसर पर प्रधान धोबली देवी, मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह, अटपडा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र किसान, पंचायत समिति सदस्य मनजीतसिंह, हरीश सीरवी सुरायता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोहर कंवर, अखेसिंह रेंदड़ी, हनुमानसिंह भैसाणा, केलवाद सरपंच अमरसिंह, बोयल सरपंच महेंद्र देवासी, बिहारीलाल सियाट, बाबूसिंह, मोहनलाल, महेंद्रसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad