Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सपा में ही दलितों एव पिछड़ों का सम्मान निहित- फूलचंद्र आदिवासी

 

Svnews

मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, मंहगाई चरम सीमा पर है, युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। ऐसे में सपा ही विकल्प है। सपा ही प्रदेश की एक ऐसी पार्टी है जिसमें दलितों एव पिछड़ों का सम्मान निहित है। उक्त उदगार मेजा विधान सभा के वरिष्ठ नेता एव समाज सेवी फूल चन्द्र आदिवासी एक औपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि  1972 में मेजा के दरी गांव में जन्मे फूल चन्द्र आदिवासी होश संभालने के पश्चात सन 1993 से सामाजवादी पार्टी के लिए समर्पित है।फूल चन्द्र आदिवासी जमीनी नेता हैं । मेजा विधान सभा से सामाजवादी पार्टी के टिकट पर लोक सभा व विधान सभा का चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को जीताने में इनकी अहम भूमिका रही है। जिसके कारण सपा मुखिया एव पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।सामाजवादी पार्टी में इनकी बढ़ती ख्यात को देखते हुए अब तक कई पार्टियों के नेताओ द्वारा अपनी पार्टी में शामिल करने व चुनाव लडने का आफर दिया जा चुका है लेकिन फूल चन्द्र आदिवासी ऐसी पार्टियो में शामिल होने से इंकार कर दिया और  कहा हम दलबदलू नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं सामाजवादी पार्टी का पक्का सिपाही हूं। जब तक शरीर में जान है अखिलेश यादव और शिव पाल की अगुआई में पार्टी की रहनुमाई करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि 30वर्षो से लगातार पार्टी की सेवा पूरी तनमयता के साथ कर रहा हूं और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेशानुसार प्रत्येक गांवो एव कस्बों में साईकिल द्वारा जा कर घर घर सामाजवादी पार्टी के एजेंडे से मतदाताओं को जागरूक कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि आगामी 10 अगस्त को प्राइमरी पाठशाला दरी में स्वयं के स्तर से एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें उक्त विद्यालय में शिक्षा रथ छात्र छात्राओं को लंच पैकेट वितरण करने के पश्चात प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षको को सम्मानित भी किया जायेगा। श्री आदिवासी ने इस मौके पर क्षेत्र के सभी सम्मानित सपा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad