प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य व माफिया अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्र की गिरफ्तारी से वकीलों में नाराजगी है। विजय की गिरफ्तारी व चकबंदी न्यायालय को जिलाधिकारी परिसर से हटाकर सदर तहसील के तीसरे तल में करने के विरोध में वकील सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत हैं।
इसको लेकर परिसर में सभा की जाएगी। वकीलों की नाराजगी को देखते हुए कचहरी में भारी संख्या में पुलिस व आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। मामले के अनुसार विजय मिश्रा को शनिवार देर शाम लखनऊ से गिरफ्तार करके रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
इसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए नैनी सेंटर जेल भेज दिया गया। विजय उमेश पाल हत्याकांड में मुकदमे में वांछित थे। जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री विद्या वारिधि मिश्र का कहना है कि दोपहर बाद बैठक करके आगे की रणनीति तय की जाएगी।