ब्लाक परिसर व चांद खमरिया स्मृति वाटिका का किया निरीक्षण,मातहतों से की औपचारिक मुलाकात
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के नवागत खंड विकास अधिकारी के रूप में सरिता सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।मेजा ब्लाक कार्यालय पर अपना कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत खंड विकास अधिकारी एक्टिव मोड में नजर आईं। पहले दिन ही ब्लाक के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर मनरेगा समेत शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओ को पूरा करने का निर्देश जारी किया। बैठक के उपरांत सरिता सिंह द्वारा पूरे ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया गया और परिसर में साफ सफाई न होने पर सम्बन्धित विभाग के ज़िम्मेदारों को निर्देश दिये।तत्पश्चात चांद खमरिया ग्राम पंचायत में बने स्मृति वाटिका का निरीक्षण किया।
कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि विकास खंड क्षेत्र के समस्त गाँव में बिना किसी भेद भाव के विकास कार्य हो एंव समस्त कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हों। इसके लिये जल्द से जल्द ग्राम प्रधानो संग एक बैठक की जाएगी तथा विकास कार्यो में आ रही बाधाओं का मिल जुल कर निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। आगे कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिये सभी ब्लाक के कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिये तैयार रहें।
नवागत बीडीओ द्वारा ब्लाक परिसर में स्थित ब्लाक सभागार, शौचालय समेत आवासीय भवन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहित समस्त ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।