मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा पहाड़ी पर बछड़ा बांध के समीप स्थित परमहंस महाराज की तपोस्थली में सुन्दर साथ जनों द्वारा साधना प्रारंभ की गई है। अखण्ड पारायण पाठ का आयोजन श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर ट्रस्ट भइयां के पीठाधीश्वर ब्रह्मानंद जी महाराज के निर्देशन में ग्रामीण सुन्दर साथ जनों द्वारा किया गया है। पारायण पाठ के मुख्य यजमान धीरज मिश्र ने बताया कि वैसे तो परम्परागत तरीके से भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरुप की पूजा-पाठ प्रतिदिन की जाती है। किन्तु संकट निवारण हेतु परमहंस महाराज गोपाल मणी दास जी के बताए अनुसार उपायों को आवश्यकता नुसार प्रयोग किया जाता है।अब जबकि समस्त किसान सूखाग्रस्त वातावरण से जूझ रहे हैं व किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति बनी हुई है।ऐसी स्थिति में संकट निवारण का मार्ग ईश्वर की कृपा से ही प्रशस्त होगा। पूर्व में भी कई प्रकार की विकट समस्याओं का समाधान तपोस्थली पर की गई साधना से प्राप्त हुआ है। अखण्ड पारायण की पूर्णावती के उपलक्ष्य में भव्य भंडारे का आयोजन दिनांक 25जुलाई को किया जाएगा। तपोस्थली के पुजारी ने बताया कि परमहंस महाराज जी के समय में भी भयंकर अकाल पड़ा था। उस समय ग्रामीणों ने महाराज के बताए हुए उपाय से संकट निवारण कर लिया था। तभी से यह परम्परा अनवरत चली आ रही है। सुन्दर आचार, सुन्दर विचार, सुन्दर संस्कार, सुन्दर सरोकार, सुन्दर ग्राम, सुन्दर धाम, सुन्दर समाज, सुन्दर भारत के विचारों से प्रभावित होकर जीवन -यापन करने वाले ब्यक्ति "सुन्दर साथ"नाम से जाने जाते हैं। साधना में रत सुन्दर साथ व वरिष्ठ ट्रस्टी एवं पूर्व ग्राम पंचायत भइयां प्रधान कौशलेश कुमार मिश्र ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर ट्रस्ट एवं ग्रामीणों के सहयोग से एक हजार पौधे लगाए जाने एवं उनको संरक्षित करते हुए बृक्ष तैयार करने का संकल्प लिया गया है। परमहंस महाराज जी की तपोस्थली के बारे में बताते हुए जनसुनवाई फाउंडेशन के ग्राम वालंटियर राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि विक्रम संवत 1856 में अषाढ़ प्रतिपदा दिवस पर ग्रामीणों के कल्याण हेतु प्रकट होने वाले महराज जी का जन्म विक्रम संवत 1559में बिहार प्रान्त के मधुबनी ग्राम में हुआ था तथा धाम गमन 1861विक्रम संवत अषाढ़ प्रतिपदा के ही दिन भइयां में स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर प्रांगण में सशरीर विलुप्त होने पर माना जाता है।आज भी सच्चे मन से मान्यता मानने वाले सुन्दर साथ जनों की भीड़ लगी रहती है। ग्रामीणों की मानें तो महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित क्षेत्रीय भक्तों का आगमन होता रहता है। कार्यक्रम स्थल पर महन्त ब्रह्मानंद जी महाराज साधन सहकारी समिति पथरा अध्यक्ष जगनायक मिश्र, नवाचारी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंध निदेशक राजकुमार मिश्र,कोहड़ार भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद मिश्र, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।