कोरांव,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जल जीवन मिशन के तहत कोराव के इंद्रप्रस्थ गेस्ट हाउस में सभी प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं लेखपालों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष रामानुज यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें आप सभी जन प्रतिनिधियों की सहायता जरूरी है। क्योंकि दूषित जल होने से हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है जिसकी वजह से हमको शुद्ध जल की महती आवश्यकता है। हर घर तक शुद्ध जल तभी पहुंचेगा जब हम सभी की सहभागिता होगी। मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार ने सभी जन प्रतिनिधियों को पानी प्रबंधन समिति के बारे में विस्तार से बताया और उसका क्रियान्वयन कैसे होगा, उसके बारे में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक शुक्ला, विनीत शुक्ला, अकाश गर्ग, दिलीप यादव दिवाकर पटेल, विनय कुशवाहा और भारी संख्या में जनप्रतिनिधि ब्लॉक सचिव मौजूद रहे।