मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील क्षेत्र के उरुवा विकासखंड के ऊंचडीह गांव में कोटा के चयन को लेकर बैठक किया गया। जिसमें प्रियंका तिवारी का चयन कर कोटेदार बनाया गया।
बता दें कि बुधवार को हुई बैठक में कोटेदार के लिए दो दावेदार प्रियंका तिवारी व लता सिंह रही। जिसमें प्रियंका तिवारी को 336 मत मिला और लता सिंह को 49 मत मिला। बैठक में प्रियंका तिवारी को कोटेदार बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी सुदामा राम गावड़े ने किया। बैठक में ग्राम प्रधान लक्ष्मीना देवी, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना, एडियो एस टी बृजेश तिवारी, ग्राम सचिव पवन पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।