प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जंक्शन के नजदीक नया माल गोदाम क्रासिंग के पास दोपहर करीब एक बजे चलती मालगाड़ी का पहिया टूटकर अलग हो गया। इससे मालगाड़ी दो टुकड़ों में बंट गई। कई बोगियां भी पटरी से उतर गईं। वाराणसी रूट पर आवागमन बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मंगलवार को दोपहर में मालगाड़ी वाराणसी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान उसका एक पहिया टूटकर अलग हो गया। इससे बोगी भी अलग हो गई। मालगाड़ी के कई पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए। घटना से अनजान चालक गाड़ी को लेकर आगे जा हा था। यह देख नया माल गोदाम क्रासिंग पर खड़े लोगों ने चिल्लाकर गार्ड को मामले की सूचना दी। इसके बाद मालगाड़ी को रोका गया। इसके चलते रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। घटना की जानकारी तत्काल हो जाने के कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया।