पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो तीन माह पुराना
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। वीडियो में बकाया पैसा न देने पर एक शख्स दूसरे युवक से चप्पल पर थूक कर चटवा रहा है। वायरल वीडियो की जांच करने के बाद मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि मामला तीन माह पुराना है। जिसमें आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। दो दिन पहले ही सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था। संविदा लाइनमैन ने अनुसूचित जाति के युवक के साथ अमानवाीय व्यवहार किया था। आरोपी संविदा लाइनमैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को मिर्जापुर जिले में वायरल हुआ।
वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को चप्पल पर थूक कर चाटने को विवश कर रहा है। चेतावनी दे रहा है कि उसका पैसा पहुंचा दे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। जांच करने पर पता चला कि मामला नौ अप्रैल 2023 का है। जिसमें अदलहाट पुलिस ने कार्रवाई की थी। अदलहाट थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी दिलीप मिश्रा बिजली विभाग में लोगों से पैसे लेकर उनके बिजली का बकाया कम कराने का काम करता है।
उसने इमिलियाचट्टी निवासी मित्र सनोज कुमार कनौजिया से भी आठ हजार रुपये लिए थे। लेकिन उसका बिजली का बिल कम नहीं हुआ। एक वर्ष तक सनोज पैसा मांगता रहा। पैसा न मिलने पर नौ अप्रैल 2023 को दोनों इमिलियाचट्टी पुलिया के पास मिले। जहां पर सनोज कनौजिया ने बकाया पैसा मांगा। साथ ही चप्पल पर थूक कर चटवाने का अमानवीय कृत्य किया। मामले की जानकारी होने पर दिनेश मिश्रा को बुलाकर कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी गई तो उसने कहा कि वह सुलह कर लेंगे।
इसके बाद मामले में तहरीर लेकर आरोपी सनोज कनौजिया पर अपमानित करने और धक्का-मुक्की करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। मामले में एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। तीन माह पुराना वीडियो थाना अदलहाट क्षेत्र का है। इसमें दिलीप कुमार मिश्रा की तहरीर पर सनोज कुमार कनौजिया को जेल भेजा गया था।