मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लोटाढ गांव में एक सप्ताह से फुंका ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में अंधेरे में जीव जंतुओं के काटने का भी भय बना रहता है। गांव के ही अधिवक्ता दीपचन्द्र ने बताया कि एक सप्ताह से यह ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से किया गया है लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं किया गया। जिससे ग्राम वासियों को दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ रहा है।