मेजा ,प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना अंतर्गत ग्राम सभा गौरा चौकठा औता निवासी राकेश मिश्रा का पुत्र विक्की मिश्रा मुंबई वापी में रहकर बिसलेरी बोतल पानी का कारोबार करता था ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्की मिश्रा 11 जुलाई दिन मंगलवार को प्लेटफार्म पर बिसलेरी पानी का बोतल लेकर जा रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजन मुंबई पहुंच कर शव को दाह संस्कार के लिए घर के लिए लेकर निकले हैं पिता बहुत पहले खत्म हो चुके थे दो भाइयों में सबसे बड़ा था घर का देखभाल विक्की मिश्रा ही करता था माता का रो रो कर बुरा हाल।