मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
संपूर्ण समाधान दिवस मेजा में एसडीएम ने समस्याओं और शिकायतों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आगाह किया कि समस्याओं को लटकाएं नहीं बल्कि समयबद्ध ढंग से उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान करें ताकि पीड़ितों को एक ही समस्या के लिए बार-बार तहसील तक न दौड़ना पड़े।
अगस्त महीने के तृतीय शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 231 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें मौके पर एक भी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा सका।गत संपूर्ण समाधान दिवस में भी मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका था।इस दौरान फरियादियों द्वारा पुलिस से 63 , राजस्व से 85, विकास 22,समाज कल्याण से 2 और अन्य से 59 शिकायतें दर्ज कराई गईं।शिकायतों के क्रम में गोसौरा खुर्द के निवासियों ने जिला पंचायत के नाम से की जा रही अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मामले के निस्तारण करने की गुहार लगाई है। इन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी संबंधित अधिकारी निस्तारण किए जाने की सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य उपलब्ध कराएं। इस दौरान नायब तहसीलदार लालतारा राजेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार मांडा सुलभ तिवारी,बीडीओ उरुवा, संबंधित थानों के प्रभारी निरीक्षक,सीडीपीओ रागिनी कौशिक समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।वहीं कई विभाग के अधिकारी नदारद रहे।पूरे सम्पूर्ण समाधान दिवस तक अधिकारियों में लापरवाही बनी रही।औपचारिकताएं पूरी की गईं।