मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जमीन जायदाद ऐसी चीजें हैं कि कब कौन किसकी जान का दुश्मन बन जाए कहा नहीं जा सकता, चाहे अपना हो या पराया। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है। जहां किसी विवाद को लेकर छोटा भाई ही अपने बड़े भाई की जान का दुश्मन बन गया।
छोटा भाई ने सुनियोजित तरीके से रास्ते को बंद कर रखा था, जब बड़ा भाई अवरोध किए गए रास्ते को खाली कराने गया तो छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाठी-डंडे ईंट पत्थर व लोहे की रॉड से से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस हमले में आरोपी भाई ने भाभी को भी नहीं छोड़ा। उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। यह पूरा मामला प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है। जहां अध्यापक विनोद कुमार विश्वकर्मा के छोटे भाई संजय विश्वकर्मा से जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। जिसमें कई बार पुलिस प्रशासन से भी एक दूसरे लोगों द्वारा शिकायत की गई थी।
विनोद विश्वकर्मा का आरोप है कि इसी बीच सुनियोजित तरीके से संजय विश्वकर्मा द्वारा विवाद करने की नियत से रास्ते को अवरुद्ध किया गया है। वह अपने पत्नी के साथ खेत से वापस आने पर रास्ते को बंद देख खाली कर घर जाने लगे, इसी बीच संजय ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई। बीच-बचाव करने आई भाभी को भी उसने नहीं छोड़ा और मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित ने सिरसा चौकी सहित मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों में आपसी विवाद का मामला सामने आया है।