मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा प्रयागराज में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ प्राचार्य श्रीमती सुधा सेठी की अध्यक्षता में मनाया गया।
स्वतंत्रता संघर्ष की लंबी बात कठिन यात्रा के संदर्भ में विद्यालय के विद्यार्थियों साक्षी, अमृता ओम, पीयूष आदि के द्वारा किया गया। प्रवजन पर आए हुए केरल के छात्राओं ने देशभक्ति से सुंदर समूह गान प्रस्तुत किया। जो भारत की एकता पर था। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुधा सेठी ने शुभकामना के साथ आजादी के बाद भारत की उपलब्धियां को विस्तार से बताया । प्राचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी जी का वक्तव्य कि भारत को नौकरी देने वाला देश होना चाहिए, नौकरी मांगने वाला नहीं ,को साकार करने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया। अध्यापक हरिश्चंद्र यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इसके मूल्यों को स्थिर बनाए रखने हेतु युवा पीढ़ी को जागरूक किया।डॉ डीके त्रिपाठी ने सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए सभी अध्यापकों को और मंच संचालन के लिए अरविंद चौधरी और डेकोरेशन के लिए नितिन और परिहार जी आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बच्चों को मिठाई वितरण और वंदे मातरम के उद्घोष साथ सभा का समापन किया गया।इस मौके पर डॉक्टर डीके त्रिपाठी ,अरविंद कुमार जायसवाल ,कामिनी सिंह ,सीमा राय, नितिन विश्वकर्मा ,श्रीमती समता रतन, अभिषेक सिंह ,अभिषेक श्रीवास्तव ,डॉ रजनीश परिहार,श्रीमती बिंदु यादव ,डॉ अरविंद चौधरी ,श्री आर एस पांडे, श्री सुनील कुमार आदि ने सक्रिय भागीदारी किया।